नव वर्ष से पहले संपन्न हो जाएंगे निगम और नगर परिषदों पालिकाओं के चुनाव !
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़
जिस तरह बरोदा के उपचुनाव के समय मतदाताओं और नेताओं ने चुनाव संपन्न करा दिवाली मनाई थी उसी तरह कई शहरों में नागरिक और नेता नगर निगम नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव संपन्न करा नव वर्ष मनाने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में मोटे तौर पर यह फैसला कर लिया है की चुनाव दिसंबर के अंत तक अवश्य करा लिए जाएंगे ।संभव है एक-दो दिन में तारीख की घोषणा कर दी जाए । पता चला है कि आयोग ने अब तक की अपेक्षित प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
सब जानते हैं कि प्रदेश में पंचकूला अंबाला शहर और सोनीपत नगर निगम के अलावा कई नगर परिषदों नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं । इनमें कुछ शहर ऐसे हैं जहां पहली बार नगर परिषद या नगर पालिका का गठन हुआ है।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने तीन नगर निगम और नगर परिषदों नगरपालिकाओ के लिए अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस संदर्भ में इन प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े मीटिंग करने का काम पूरा कर चुके हैं ।जाहिर है सरकार भी अपनी तैयारी में है ,लेकिन अभी यह फैसला नहीं हो पाया है कि गठबंधन के दोनों सहयोगी इन चुनाव में किस तरह से तालमेल बनाएंगे ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि लोकल बॉडीज के इन चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इस मामले में अभी अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है परंतु आज हम यह कह सकते हैं कि 1 महीने में शहरी निकायों के यह चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे । उसके बाद आएंगे पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव। स्थानीय निकाय के इस चुनाव में खास बात यह है कि चुनाव की सर्वाधिक सरगर्मियां राजधानी चंडीगढ़ के आसपास देखने को मिलेंगी क्योंकि यहां नवगठित कालका नगर परिषद के अलावा दो नगर निगमो पंचकूला और अंबाला शहर में मतलब लगातार तीन शहरों में चुनाव हो रहे हैं। एक बात और नजर आ रही है कि जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी मेयर के चुनाव चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी वही कॉन्ग्रेस पहले की तरह ही उम्मीदवारों को बिना टिकट दिए चुनाव लड़ाने की नीति को ही अधिमान देगी ।