राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिखाई केंद्र को आंखें, कहा किसानों की बात सुनकर कृषि बिलों को वापस लिए जाने की जरूरत
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
नई दिल्ली
एनडीए भाजपा गठबंधध में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसानों के दिल्ली कूच मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधा है. पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले कुछ समय से कृषि कानूनों के मसले को लेकर काफी मुखर हो रहे हैं. बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार को दिल्ली आ रहे किसानों की बात सुनकर कृषि बिलों को वापस लिए जाने की जरूरत है.
बेनीवाल ने यह भी लिखा कि हरियाणा समेत आसपास के राज्यों की सरकारें किसानों पर दमनकारी नीति नहीं अपनाएं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और पुलिस दमनकारी नीति अपनाती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी देशभर में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करेगी. बेनीवाल ने केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की ताकि किसान कौम का भला हो सके.