भारतीय जनता पार्टी जिला कैथल की कार्यकारिणी घोषित ।
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की पूर्व प्रतीक्षित संगठन प्रसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जिलों की कार्यकारिणी गठित करने का काम पूरा कर लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष संगठन मंत्रियों और बड़े नेताओं ने परस्पर विचार विमर्श के बाद जो कार्यकारिणी गठित की है उसमें कैथल जैसे महत्वपूर्ण जिले में योग्य और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
घोषित कार्यकारिणी के अनुसार जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ढाण्ड के साथ पांच उपाध्यक्ष कुमारी संगीता सीवन, सुरेश क्योडक ,महेंद्र सिंह चीमा, रमेश गुप्ता ,रामपाल राणा महामंत्री ,सुरेश संधू महामंत्री के अलावा श्रीमती वीना सेठी श्रीमती रमनदीप कौर चहल, श्री कृष्ण शर्मा पिलनी, श्री शक्ति सौदा श्री रतीराम श्री राजेश विधान को सचिव तथा श्री शीशपाल जिंदल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।