कांग्रेस के टिकट प्रार्थी जगबीर मलिक भी हो रहे हैं भाजपा में शामिल !
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
गोहाना
भाजपा के लिए अच्छी और कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। बरोदा से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने वाले मतलब टिकट के उम्मीदवार पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान के पुत्र प्रदीप सांगवान ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा यह कहकर की थी कि यह उनकी घर वापसी है ।
बता दें कि उन्होंने 2014 में सोनीपत से लोकसभा की टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा छोड़ दी थी और अब वे अपने ग्रृह विधानसभा क्षेत्र बरोदा से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे परंतु टिकट नहीं मिली तो उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया । अब खबर आई है कि पुरोधा से ही बरोदा से ही कांग्रेस की टिकट के एक और दावेदार पूर्व शिक्षा खेल अधिकारी भैंसवाल गांव से संबंधित जगबीर मलिक उर्फ काला भी कांग्रेस को अलविदा कहने जा रहे हैं ।
वे भी भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल होने जा रहे हैं ।सब कुछ ठीक रहा तो वह आज मतलब 26 अक्टूबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे ।

वे करनाल के सांसद और महामंत्री संजय भाटिया की प्रेरणा से भाजपा में आ रहे हैं । पता चला है कि उन्होंने यह फैसला काफी सोच समझकर और अपने निकट सहयोगियों से सलाह मशविरा करके लिया है और वह आज भाजपा के रंग में रंग जाएंगे ।जगबीर सिंह के भाजपा में आने से पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के चुनाव प्रचार को काफी बल मिलेगा और वे गठवाला खाप में और हलके के प्रत्येक गांव में और अधिक मजबूत इसलिए नजर आएंगे की जगबीर मलिक का पूरे हल्के में नेटवर्क है और युवा खिलाड़ी शिक्षा विभाग से जुड़े लोग उनके संपर्क में है ।जगबीर सिंह ने देर रात दक्ष दर्पण को बताया कि उनका भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का पक्का इरादा है और वे सोमवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिलेंगे और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे ।