जाटों के गढ़ में उपयुक्त उम्मीदवार को तलाशते दिख रहे हैं राजकुमार !
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा चंडीगढ़ हरियाणा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संस्थापक व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं lयद्यपि श्री सैनी से कोई चर्चा नहीं हो पाई है परंतु हलके के लोग यह मानकर चल रहे हैं कि सैनी की बरोदा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने या लड़ाने में गहरी रुचि है lकुछ लोग यह मानकर चल रहे हैं कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना यह है कि वे यहां के बहुत ही महत्वपूर्ण लोगों से विचार विमर्श सलाह मशवरे के बाद ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं जिसे राजनीतिक समावेश की दृष्टि से उपयुक्त मान लिया जाए lयह उम्मीदवार कोई ब्राह्मण भी हो सकता है पिछड़ा भी लेकिन बहुत लोग यह मानकर भी चल रहे हैं कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का उम्मीदवार प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से कांग्रेस का मददगार और भाजपा को डेंट करने वाला हो सकता है lसूत्र बता रहे हैं कि आज सुबह से श्री सैनी उम्मीदवार की तलाश में निकले हुए हैं आजकल में ही तय हो सकता है कि उम्मीदवार कौन होगा lयह भी पता चला है कि श्री सैनी के कुछ समर्थक यहां के दिग्गजों के संपर्क में है l श्री राजकुमार सैनी के कार्यक्रम और योजनाएं को लेकर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु बात नहीं हो पाई lएक बात जरूर है कि श्री सैनी के बरोदा उपचुनाव में सक्रिय होने के बाद यहां यह चर्चा आम हो गई है कि बरोदा का उपचुनाव बहुत ही टिपिकल होने जा रहा है lयह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि श्री सैनी खुद चुनाव लड़ते हैं या किसी और को यह लोसुपा तभी तभी निर्णायक हो पाएगी जब राजकुमार सैनी स्वयं चुनाव लड़ेंगेl