मुंडलाना में लगेगा हैफेड का राइस मिल l
उप तहसील बनाए जाने का भी दावा l
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़
एक सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र में हैफेड का राइस मिल बनाए जाने की घोषणा के बाद निर्णय लिया गया है कि यह मिल हलके के प्रमुख गांव मुंडलाना में स्थापित किया जाएगा l
इससे पहले कहा गया था कि यह मिल बरोदा मैं लगाया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने बाद में यह महसूस किया कि हैफेड का यह राइस मिल मुंडलाना गांव में लगाया जाए l प्रवक्ता ने दावा किया है कि हरियाणा सरकार ने मुंडलाना जो अब खंड मुख्यालय है को निकट भविष्य में खानपुर कला की तरह उप तहसील का दर्जा दे दिया जाएगा lअब यह समय बताएगा कि मुंडलाना उप तहसील कब तक बना दी जाएगी l बरोदा और भैंसवाल कलां में कन्या महाविद्यालय मंजूर किए जाने की सरकारी घोषणा के बाद मुंडलाना और आसपास के देहात में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि मुंडलाना में कॉलेज क्यों नहीं मंजूर किया गया l