गृह सचिव विजय वर्धन आईएएस का मुख्य सचिव बनाना लगभग निश्चित l
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़ l
30 सितंबर को हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा सेवानिवृत्त हो जाएंगी l उनकी जगह मौजूदा गृह सचिव मतलब अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विजय वर्धन आई ए एस के मुख्य सचिव बनने की संभावना है l वे लगभग डेढ़ वर्ष इस पद पर रहेंगे l
सूत्रों की माने तो मौजूदा मुख्य सचिव को हरियाणा में राइट टू सर्विस कमीशन की चेयर पर्सन बनाया जा रहा है lयह भी जानकारी मिली है कि हरियाणा के कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल आईएएस को मौजूदा कार्यभार के साथ एफसीआर बनाया जा रहा है l

श्री विजय वर्धन के मुख्य सचिव बनने पर उनकी जगह अमित झा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह बनाए जा सकते हैं l इस पद पर एक दो आप्शन और भी बताया गया है l मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश कुमार खुल्लर बेशक विश्व बैंक के ईडी नियुक्त कर दिए गए हैं परंतु अभी वे इस पद पर ही बने रहेंगे l

इसलिए भावी प्रधान सचिव को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी l हरियाणा में अब बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बरोदा के उपचुनाव के बाद ही हो पाएगा l