बरोदा के बाद सोनीपत अंबाला और पंचकूला में देखने को मिलेगी राजनीतिक गहमागहमी l
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़ l
चुनाव आयोग ने बरोदा उपचुनाव के मतदान की तारीख तय कर दी है lअब दिवाली तक सोनीपत जिले में खूब राजनीतिक गहमागहमी रहेगी परंतु अगली पॉलिटिकल एक्सरसाइज सोनीपत अंबाला और पंचकूला में शुरू होने वाली है l यहां नगर निगम के चुनाव होंगे lवैसे तो हरियाणा चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पहले ही कर रखी थी परंतु कोविड-19 के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं चुनाव संबंधी गतिविधियां भी थम गई थी l
अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद यह तय हो गया है कि राज्य में तीन नगर निगमों सोनीपत अंबाला शहर और पंचकूला में चुनाव कराए जा रहे हैं परंतु चुनाव संबंधी कार्यक्रम बरोदा उप चुनाव संपन्न होने के बाद घोषित किया जाएगा l
निर्वाचन विभाग ने 25 सितंबर को नई मतदाता सूचियां जारी कर दी है lइससे हरियाणा निर्वाचन आयोग का काम बढ़ गया है lउसे अब नए मतदाताओं के नाम वार्ड वाइज सभी नगर निगमों की मौजूदा सूचियों में जोड़ने पड़ेंगे l इसलिए यह काम पूरा होने और बरोदा उप चुनाव संपन्न होने के बाद इन तीनों नगर निगमों के चुनाव होंगे lलेकिन यह तय है कि यह चुनाव इसी वर्ष दिसंबर तक संपन्न करा लिए जाएंगे l
यही कारण है कि चुनाव के बाद इन तीनों शहरों में पॉलिटिकल एक्सरसाइज बढ़ जाएगी lयह चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा माने जा रहे हैं l
इन तीनों नगर निगमों में मेयर के चुनाव पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से होंगे और दोनों दलों के अलावा कुछ अन्य प्रभावशाली लोग इस चुनाव को विधानसभा चुनाव की तरह लड़ेंगे l
पिछली सरकार में 5 नगर निगमों हिसार रोहतक पानीपत करनाल और यमुनानगर के चुनाव इसी तरह प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से हुए थे और पांचो भारतीय जनता पार्टी ने जीते थे l आगामी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी तीनों मेयर चुनाव जीतने की कोशिश करेगी lयद्यपि तीनों जगह कांग्रेस भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है l आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य में लंबित नगर पालिकाओं नगर परिषदो के चुनाव की नगर निगम के चुनाव के साथ ही होंगे l इस संदर्भ में भी आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी हैं l