गांव में छुपी है अद्भुत प्रतिभाएं. नहीं है इनका कोई विकल्प अब समय आ गया है युवाओं को आगे बढ़ने का ——मोहित चौधरी*
धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
भिवानी
हल्का तोशाम के गांव खरकड़ी सोहान में आज एक विशाल दौड़ प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर के सुपुत्र मोहित चौधरी ने कहा कि गांव में आज प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज का दौर आधुनिक दौर है परंतु यह भी सच्चाई है की प्रतियोगिताओं के साथ साथ हमें शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान जरूर देना पड़ेगा क्योंकि जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं वहीं युवा आज प्रतियोगिता परीक्षाओं में अव्वल आ रहे हैं और आज शहरों की तुलना में गांव के छात्र प्रतिभावान और प्रभावशाली हैं मैं तो मेरे युवा साथियों को इतना ही कहना चाहूंगा की विकल्प बहुत हैं आप अपने आप को उस मुकाम के लिए तैयार कीजिए और आगे पहुंचने के लिए ये सबसे जरूरी है । क्योंकि बुजुर्गों ने भी कहा है कि पहला सुख निरोगी काया। इस अवसर पर गांव के सरपंच संदीप पंघाल,गजे सिंह, पूर्व सरपंच जगमाल सिंह, कोंच समंदर सिंह, मास्टर धर्मवीर टाला, रामफल टाला, हवलदार प्रमोद कुमार, लालू कोंच, सुरेश डॉक्टर, छोटू टाला, मंच संचालक दिनेश पंघाल,राजकुमार काटिया, ऋषि कुमार, प्रकाश सिंह, जय भारत पंघाल, मास्टर पवन कुमार, अजय पंघाल, विरेन्दर नंबरदार, दीपक जांगड़ा, जयबीर नाई, मास्टर शुशील कांटीवाल, सुनील मास्टर सहित गांव के प्रमुख लोग शामिल थे।