इमरान खान की शादियां ही नहीं बल्कि बाकी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स भी रहे, जो कि शादी की तरह कॉन्ट्रोवर्सी से भरे रहे
ऐमा सरगेंट (Emma Sergeant)
अपने शानदार डिज़ाइन्स और पेंटिग्स के लिए जानी जाने वाली ऐमा के साथ भी इमरान खान का तकरीबन 4 साल तक अफेयर रहा.
सीता व्हाइट (Sita Whites)
इमरान खान और सीता व्हाइट का अफेयर सिर्फ कुछ समय के लिए ही चला. इस दौरान उनकी एक बेटी ‘Tyrian’ भी हुई, जिसे इमरान खान ने अपनी बेटी मानने से इनकार किया. लेकिन बाद में टेस्ट के जरिए यह साबित किया गया कि Tyrian इमरान की ही बेटी है.
जीनत अमान (Zeenat Aman)
बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ब्यूटी जीनत अमान के साथ भी क्रिकेटर और पॉलिटिशियन इमरान खान का अफेयर रहा. 70 या 80 के दशक में टूर के दौरान दोनों की मुलाकात हुई.
आयशा गुलालाई (Ayesha Gulalai)
पाकिस्तानी असेंबली की पहली महिला और पार्लियामेंट की सबसे कम उम्र की मेंबर बनीं आयशा गुलालाई ने इमरान खान पर इल्ज़ाम लगाया कि वह उन्हें मैजेस किया करते थे. आयशा की इस बात पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी हुआ. 2012 से 2018 तक आयशा इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में रहीं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी खड़ी कि जिसका नाम रखा Pakistan Tehreek-e-Insaf (Gulalai).
जानिए Imran Khan की पूरी LOVE लाइफ, तीन शादियां और 4 अफेयर्स - सभी समानता
August 6, 2018 @ 7:19 pm
[…] इमरान खान की शादियां ही नहीं बल्कि बाक… […]